*उझानी- कछला गंगा में डूबा हाथरस का कांवड़िया, एसडीआरएफ लगी खोजने*।**************
उझानी बदांयू 14 जुलाई।
प्रसाशन की कड़ी सुरक्षा के बावजूद बीती रात तीन बजे के आस-पास हाथरस का एक कांवड़िया गंगा की धार में समां गया। गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के बघना गांव के रहने वाले अभिषेक 20 पुत्र सचिन गांव के, सचिन , रामेश्वर,ध्रुव , तेजवीर, हरीश, समेत बीस लोगों की टोली के साथ कांवड में जल भरने कछला गंगा घाट पर आए थे।
सभी हंसी खुशी गंगा स्नान कर रहे थे कि अभिषेक गहरे जल में समाने लगा। घटना करीब तीन बजे के आसपास की है
तभी अभिषेक गहरे जल में डूब गया। अभिषेक को गंगा में डूबते देख साथ नहा रहे कांवड़ियों ने शोर मचाया । आवाज सुनकर घाट पर मौजूद पुलिस व एसडीआरएफ के गोताखोर मौके पर पहुंचे और स्टीमर के जरिए खोजने के प्रयास में जुटे हैं। साथ के सभी लोगों के रो रो कर बुरे हाल हैं परिवार के भी लोग आ गए हैं
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट