*पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कछला में कर दिया गया....
बदायूँ- हुआ कल शाम बदायूं शहर के गौरी शंकर मंदिर के पास स्थित बाबा कॉलोनी के श्री विनोद ठाकुर के दो नाबालिक बच्चों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।
आज कछला अंत्येष्टि में पूर्व विधायक श्री धर्मेन्द्र शाक्य जी व पूर्व एमएलसी श्री जितेंद्र यादव जी,मण्डल अध्यक्ष श्री अजय तोमर जी,ब्लॉक प्रमुख उझानी श्री शिशुपाल शाक्य जी,चेयरमैन कछला श्री जगदीश लोनियां जी के साथ सम्मलित हुआ एवं परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
पूरी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है ये आश्वाशन दिया।
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों मे स्थान दें एवं शोकमय परिजनों को इस कठिन समय मे संबल प्रदान करें.....
ॐ शान्ति ॐ
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)