Ticker

10/recent/ticker-posts

मीरा मोबाईल के संचालक रोहित चंद्रवंशी महिला को ब्लैकमेलिंग मामले में हुए अंदर।


मीरा मोबाईल के संचालक रोहित चंद्रवंशी महिला को ब्लैकमेलिंग मामले में हुए अंदर।


 सिवनी, छपारा तहसील के लुड़गी ग्राम के रहने वाले रोहित चंद्रवंशी(गोली समाज) जिनकी छपारा में नामी ग्रामी मीरा मोबाईल के नाम से प्रसिद्ध दुकान है इनके एक कारनामे ने इन्हे हथकड़ी लगने के लिए मजबूर कर दिया है जी हां हम यहां ये बता देते हैं कि मीरा मोबाईल के संचालक रोहित चंद्रवंशी स्वयं शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है फिर भी मीरा मोबाईल संचालक रोहित चंद्रवंशी ने एक दूसरे परिवार की विवाहित महिला को अनेतिकता में फसाने का गलत कार्य किया ये हैरान करता है और बात यहीं तक नहीं रुकी मीरा मोबाईल संचालक रोहित चंद्रवंशी रातों को भी उस परिवार के घर जाकर महिला के साथ अनेतिक कार्य करने के लिए विवश करते रहे।
    अब उस प्रताड़ित महिला के द्वारा मीरा मोबाईल के संचालक रोहित चंद्रवंशी के ऊपर एससी एसटी एक्ट धारा के तहत मामला थाने में पंजीबद्ध करवाया गया है जिसके उपरांत सिवनी एससी एसटी एक्ट थाने के द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। 

न्यूज नेशन एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो हीरालाल डेहरिया की रिपोर्ट