Ticker

6/recent/ticker-posts

दर्शन से लौटते वक्त पत्नी की निर्मम हत्या, प्रेमिका की शर्त बनी वजह.


दर्शन से लौटते वक्त पत्नी की निर्मम हत्या, प्रेमिका की शर्त बनी वजह
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सनसनीखेज वारदात

बदायूं। उत्तराखंड के पूर्णागिरी देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक महिला की उसके ही पति ने हत्या कर दी। मामला बदायूं जिले का है, जहां ओमशरण, निवासी बियोली गांव (थाना वजीरगंज), ने अपनी पत्नी अमरवती की बेरहमी से हत्या कर दी।

जांच में सामने आया है कि ओमशरण का एक अन्य महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसने उस महिला से लव मैरिज भी कर ली थी। लेकिन उसकी प्रेमिका ने साथ रहने की एक शर्त रखी थी — पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाओ। इसी के चलते ओमशरण ने अमरवती को पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन कराने के बहाने बाहर ले गया और लौटते वक्त रास्ते में हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह एक पूर्व नियोजित साजिश है, जिसमें प्रेमिका की भूमिका भी संदिग्ध है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है।

Slider