बदायूं में छुट्टा सांडों का आतंक, कोर्ट तक पहुंचा खतरा!

Notification

×

Code 1

JOIN & SUBSCRIBE

बदायूं में छुट्टा सांडों का आतंक, कोर्ट तक पहुंचा खतरा!

Monday, July 14, 2025 | Monday, July 14, 2025 Last Updated 2025-07-14T09:42:55Z
    Share


🟥 ब्रेकिंग न्यूज़: बदायूं में छुट्टा सांडों का आतंक, कोर्ट तक पहुंचा खतरा!

बदायूं (बिसौली)।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में छुट्टा गौवंश का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन बेपरवाह और मूकदर्शक बना बैठा है। ताजा मामला सामने आया है बिसौली तहसील से, जहां सिविल जज अवर खण्ड न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने ही एक बड़ा अवारा सांड堂-दौलता दिखाई दिया।

📸 तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सांड कोर्ट के मुख्य द्वार तक पहुंच गया है, जिससे आम जन ही नहीं, न्यायिक व्यवस्था भी असुरक्षित नजर आ रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर में छुट्टा पशुओं के लिए गौशालाओं की व्यवस्था और सड़कों को मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके बदायूं के अधिकारी इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

🟡 सवाल उठता है—

क्या कोर्ट परिसर तक सांड की दस्तक भी प्रशासन को नहीं जगा सकी?

क्या अफसरशाही की नींद इतनी गहरी है कि न्यायालय जैसी संवेदनशील जगह भी सुरक्षित नहीं बची?

आखिर कौन है जिम्मेदार?


स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में छुट्टा जानवरों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

📢 जनता और अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत सख्त कार्रवाई करे और कोर्ट व सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट - NEWS NATION EXPRESS