*👉थाना राधानगर क्षेत्र में तथाकथित पत्रकार बेचना चालू किया गांजा-❓*
----------------------------------------------------------
*👉-❔*
-------------------------------------------------------
*👉तथाकथित पत्रकार बताकर पुलिस व एसओजी के नाम पर उठा रहे मोटी रकम-❓*
--------------------------------------------------------
*👉गाजीपुर रोड में बडनपुर क्रॉसिंग पुल के पास तथा कथित पत्रकार के संरक्षण से चल रहा अवैध मादक पदार्थ--❔*
--------------------------------------------------------
*👉थाना राधानगर क्षेत्र का तथा कथित पत्रकार गैर जनपदों में कर रहा अवैध वसूली-❔*
-------------------------------------------------------
*👉 बडनपुर क्रॉसिंग पुल के पास तथा कथित पत्रकार के संरक्षण से बेचा जा रहा गांजा--‼️*
--------------------------------------------------------
✍️फतेहपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जिले के अंदर गली-मोहल्लों से लेकर परचून की दुकानों तक और भांग के ठेकों से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री खूब हो रही है। इतना ही नहीं, जानकारों ने यह भी बताया है कि एसओजी के कारखास सिपाही के नेतृत्व में पूरे जिले में वसूली की जाती है। इसी कारखास के नेतृत्व में ही पूरे जिले में जहां गांजा बिक रहा है, वहां से पैसा उठाया जाता है।जानकारों ने बताया है कि इसी कारखास के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है।जनता की मांग है कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत को खत्म करने के लिए उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए‼️
Social Plugin