Ticker

10/recent/ticker-posts

स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से गिरी महिला l


*स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से गिरी महिला, पति के साथ पुरदिलनगर से सासनी जा रही थी महिला*
*सिकन्दराराऊ से हाथरस रोड पर बने स्पीड ब्रेकर जान लेवा साबित हो रहे है आज एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से महिला आशा देवी पत्नी राकेश दीक्षित बाइक से पुरदिलनगर से सासनी जा रहे थे तो कैलोरे चौराहे पर बने हुये ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर गिर गयी जिससे उनकी पत्नी आशा देवी सड़क पर गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी कुछ लोग उपचार के लिये उन्हे जिला अस्पताल लेकर आये वहाँ उनको मृत्यु घोषित कर दिया परिवार वाले बिना पुलिस को सूचना दिये शव को वापिस घर ले गये*


*रवि प्रकाश गुप्ता*
*तहसील मीडिया रिपोर्टर सिकन्दराराऊ (हाथरस)*