Ticker

10/recent/ticker-posts

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व प्रारंभ हुआ


आज प्रयागराज में माघ मास का पहला पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व प्रारंभ हुआ, सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही दो माह तक चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाते हैं। इस साल घाटों की व्यवस्था के लिए एसटीएफ, उत्तर प्रदेश पुलिस, स्नाइपर, एंटी सबटोज, बम डिस्पोजल स्क्वाट्स एवम सुरक्षा के अन्य कड़े इंतजाम किए गए हैं। घाटों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी तैयार किया गया है। संत, तीर्थ पुरोहित, कलावासियों का बहुत बड़ा शिविर यहां पर लगाया गया है, उम्मीद है इस साल लाखों की संख्या में लोग इस तीर्थ स्थल पर स्नान करके पुण्य प्राप्त करेंगे।


अभिलाष गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ- प्रयागराज, उत्तर प्रदेश