Ticker

10/recent/ticker-posts

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उझानी में निकली पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभायात्रा डीजे की धुन मे झूमे भक्त l


उझानी 22 जनवरी को रामनबमी अयोध्या के पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह दिखा सुबह से ही लोगों का जमाबाढ़ा शहर में होने लगा तो पूरा शहर जय श्री राम के नारों व अन्य उद्दोष तारों से गूंज उठा पूरा नगर भगवा मय था लोगों में एक खुशी लहर दौड़ रही थी यह उत्साह किसी उत्सव से कम नहीं था प्रभु श्री राम की शोभायात्रा उझानी नगर के बड़े महादेव मंदिर से होती हुई गौतमपुरी मोहल्ला हलवाई चौक स्टेशन रोड पंजाबी कॉलोनी बिल्सी रोड पर बड़े महादेव मंदिर होती हुई बालाजी मंदिर बदायूं जाकर समापन हुआ इस मौके पर अमित प्रताप सिंह योगेश प्रताप सिंह क्षत्रिय महासभा के नगर अध्यक्ष मोहित राघव शोभित राघव मयंक तोमर अभय सिसोदिया शिवम शर्मा ऋषभ गुप्ता मनीष सक्सेना रोहित राठौर सोनू गुप्ता नीरज शिवम राठौड़ शिवम शुभम संखवार सागर राठौर हिरदेश हिमांशु गुप्ता नमन शर्मा कुलदीप शर्मा प्रिंस ठाकुरआदि लोग मौजूद रहे


जिला तहसील रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं