उझानी ब्लॉक के गांव बरायमय खेड़ा में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं प्रवचन सत्संग का भव्य शुभारंभ किया गया
उझानी ब्लॉक के गांव बरायमय खेड़ा में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं प्रवचन सत्संग का शुभारंभ किया गया उसके साथ आज दिनांक 4 फरवरी को पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई इसी के साथ आज लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया इसी के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए इस मौके पर जो लोग यजमान के रूप में यज्ञ में आहुति देंगे और परम पूज्य गुरुजी विष्णुचित्र आचार्य विनोद जी काशी वाले उनके मुखारविंद से यज्ञ की आहुतिया होगी इसमें मुख्य तरीके से ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल सिंह सुरेश चंद्र शर्मा सुखबीर सिंह सुरेंद्र सिंह उर्फ टिल्लू सतपाल सिंह धीरेंद्र सिंह बुधवार सिंह सचिन वकील साहब सत्येंद्र सिंह फौजी एवं ग्रामवासी मौजूद रहेंगे इसके साथ आज जिन लोगों ने कलश उठाया शिवानी परमार परी स्वाती नंन्दनी काजल शिखा सुमन खुशी राम बेटी सीमा लता भगवती आदि काफी बच्चियों ने कलश उठाकर पूरे गांव का भ्रमण किया पंचांग पूजन मंडप प्रवेश 5 फरवरी दिन सोमवार से पूर्ण आरती एवं भंडारा विदाई समारोह 9 फरवरी 2024 को होगा इस कार्यक्रम को समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी भक्तगढ़ बरायमय खेड़ा द्वारा किया जा रहा है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)