बैतूल / सारनी / न समाज मे रखी इज्जत, न प्रशासन का खौफ, सारणी ।
दुष्कर्म के आरोप मे एलआईसी एजेंट पुलिस के गिरफ्त में वजीर उर्फ नजीर अंसारी ।
* आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट *
सारनी / कठिन से कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने वाले पर बहुमूल्य संपत्ति की तरह विकसित होता है, "आत्मबल" जो कि दुष्कर्म की पीड़ित महिला पर सही और सटीक लाइन बैठती है, किस तरह से एक राक्षसवृत्ति के हैवान कहो या दुष्कर्म के आरोप में सारणी पुलिस के गिरफ्त में वजीर उर्फ नजीर अंसारी के धूर्त कर्मों का पर्दाफाश करने में कामयाब रही, पीड़ित महिला कहा जा सकता है... चुकी प्राय-प्राय पटेल नगर मस्जिद चौक पाथाखेड़ा का नागरिक पीड़ित महिला को बखूबी जानता है, कि सभ्य परिवार की बहू या बेटी जिसकी अपनी ही एक दुनिया थी, पति और बच्चों के साथ जिसमें आशिक मिजाज बीमा एजेंट ने सेंद मारी कर पीड़िता की हस्ती खेलती दुनिया को वीरान कर दिया, समाज में दागदार एक सोची समझी साजिश के तहत प्रलोभन देकर आबरू के साथ खेला कर दिया, पीड़िता के पीड़ा को देखते हुए, यह कहना भी गलत नहीं होगा, की किस तरह से बीमा कार्यालय में बुलाकर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देते हुए, दो बच्चे की मा से बीमा एजेंट वजीर उर्फ नजीर अंसारी ने शिकायतकर्ता पीड़िता के अनुसार बलात्कार को अंजाम दिया, जिसकी पीड़ित एवं प्रताड़ित महिला ने कराई सारणी थाना में एफआयआर कर शिकंजो के पीछे पहुंचाने में रही कामयाब... सूत्रों के अनुसार दुष्कर्मी पर की गई शिकायत को वापस लेने के लिए लोग कर रहे महिला और परिजन को मानसिक तौर पर प्रताड़ित... मामला है सारणी थाना अंतर्गत 35 वर्ष की एक महिला ने एलआईसी एजेंट वजीर उर्फ नजीर अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म करने की एफआयआर
दर्ज कराई है, पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बीमा करवाने के बहाने बीमा ऑफिस बुलाकर जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म को अंजाम दिया, वहीं पीड़िता के विरोध करने पर बीमा एजेंट द्वारा पीड़िता से कहा गया कि, तेरा वीडियो बना लिया गया है, ज्यादा चिल्ला चोट करेगी तो वीडियो तेरे पति को दिखाते हुए, वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहां की जब भी कहूंगा चुपचाप बीमा ऑफिस चले आना... पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.... पीड़ित महिला द्वारा की गई शिकायत को वापस लेने के लिए कुछ लोग मानसिक दबाव बना रहे हैं... गुरुवार को सारणी पुलिस के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए महिला ने बताया कि वजीर उर्फ नजीर अंसारी निवासी पटेल नगर पानी की टंकी के पास पाथाखेड़ा के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था, महिला ने बताया मैं हाउसवाइफ हूं, मेरे पति मेहनत मजदूरी का काम करते हैं, मेरे दो बच्चे हैं, मैं वजीर उर्फ नजीर अंसारी को करीब करीब 1 साल से जानती हूं, मेरे पति और वजीर की काफी पुरानी जान पहचान है, वजीर उर्फ नजीर अंसारी मस्जिद चौक पाथाखेड़ा में एलआईसी के एजेंट का काम करता है... 20/07/ 2023 के दोपहर 2:00 बजे वजीर उर्फ नजीर अंसारी का फोन आया, बोला कि मेरे एलआईसी के ऑफिस चले आओ, बच्चों के बीमा के संबंध में बात करनी है, पीड़ित महिला जब बीमा ऑफिस गई तो बीमा एजेंट वजीर उर्फ नजीर अंसारी ने ऑफिस का दरवाजा बंद किया, और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के पश्चात कहां तेरे पति के मैंने जो वीडियो बनाया हूं, वह वीडियो भेज दूंगा, और वीडियो के नाम पर पीड़िता के साथ बीमा ऑफिस में दो बार और शारीरिक संबंध बनाए, फिर 08/12/ 2023 की 2:00 बजे घर पर बच्चों से मिलने आया, जब मेरे पति काम पर गए हुए थे, उस समय जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती गलत काम किया, पीड़िता का कहना है, कि पीड़िता बहुत डर गई थी, इसी कारण किसी को कुछ नहीं बताया.. किंतु हंसता एवं खेलता परिवार को देखते हुए अपने आप से घृणा होने लगी थी, यह कैसा डर है, अपने ही आपसे प्रश्न करते हुए, जिंदगी से संघर्ष करने की ठानली, अब चाहे जिंदगी से जो चाहे संघर्ष करना पड़े, या वक्त की मार से लड़ना पड़े, मेरा हंसता खेलता परिवार टूटने नहीं दूंगी, वहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चे 24 घंटे दिमाग में घूमते थे, जो घुटन अंधर ही अंदर पिए जा रही थी, उससे बाहर निकलते हुए पीड़िता के साथ घटी घटना की सारी जानकारी पति और पीड़िता के भाई को पीड़िता द्वारा दी गई, तत्पश्चात पीड़िता के भाई एवं पति ने घटना की गंभीरता को समझते हुए, गुरुवार को सारणी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है...
अब पीड़ित महिला और परिजनों का कहना है, कि यह एफआयआर होते ही कुछ लोग उन्हें वापस लेने के लिए मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं, पीड़िता ने कहा कि प्रताड़ित करने वालों पर भी उचित कार्रवाई प्रशासन द्वारा होनी चाहिए, मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धारा 376 (2) एन 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है...
*इनका कहना है*
महिला की शिकायत पर आरोपी वजीर उर्फ नजीर अंसारी पर धारा 376 (2) एन 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.. *अरविंद कुमार थाना प्रभारी सारणी*
वही पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी श्री यादव के क्या कहने, अपने ही अंदाज में 376 (2) एन 506 के आरोपी को सहयोग करते हुए नजर आए, पुलिस लॉ के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए, खुले तौर पर दुष्कर्म के आरोपी को बिना हथकड़ी या सुरक्षा के सैर सपाटा करते हुए दिखाई दिए...
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)