उझानी: एक साइवर ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पशुप्रसार धन अधिकारी के मोवाइल पर काल कर कहा कि आप का बेटे सौरभ सिंह हिरासत मे है जिसके एवज में साइबर अपराधी ने छः लाख की मांग की परंतु साइवर ठग ने उसने दो बार में अपने खाते में 98000 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए। पिता ने बेटे को फोन पर छोड़ने की बात की तो हकीकत मालूम पडते ही ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है । नगर के मोहल्ला अयोध्या गंज निवासी सौरभ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरे पापा योगेश कुमार सिंह पशु प्रसार धन अधिकारी के मोबाइल पर दोपहर में वाट्स ऐप पर 7564039971 नंबर से कॉल आई। उसने अपने को सीबीआई अधिकारी बताया ओर कहा आपका बेटा हमारी हिरासत में हैं अगर छुडाना है तो 6 लाख का इंतजाम करो। साइबर ठगों ने पिता की एआई एक कम्प्यूटर साफ्टवेयर की मदद से सौरभ की आवाज में रोते हुए पिता से छुड़ाने की बात भी कराई। पिता ने दो बार में ठग के खाते में 98000 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। व दूसरे बेटे से पांच लाख अपने खाते में पड़वाने को बैंक भेजा। इतने में दिमाग में आया कि बेटे सौरभ से बात क्यो न करली जायंे जब बेटा से पिता की बात हुई सौरभ ने बिल्सी में मौजूद होने की बात कही जिसपर पिता का माथा ठनका और अपने आप को ठगी का शिकार होने की बात मालूम हुई। उसी नंबर पर कॉल की तो वह बंद था। पीड़ित पशु प्रसारधन अधिकारी के बेटे सौरभ ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात साइवर ठग के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें साइवर ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने की मांग की गई है। ----------------------------------------------
जिला बदायूं से तहसील रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)