*_सिवनी में भारत मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में ईवीएम के विरोध में सौंपा जाएगा ज्ञापन_*
*_सिवनी-मध्यप्रदेश-_* भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा ईवीएम के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अंतर्गत आंदोलन के तीसरे चरण में दिनाँक 16/1/2024 को 12 बजे अम्बेडकर चौक सिवनी में सभी साथी एकत्रित होकर अम्बेडकर चौक से रैली सिवनी शहर के मुख्य मार्गों से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके पहले सभी कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के विरोध में दिनाँक 5/1/2024 को पहले चरण और दिनाँक 10/1/2024 को दूसरे चरण के आंदोलन को सफ़ल बनाया अब यह आंदोलन के तीसरे चरण को भी भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा सहित सभी ऑफसूट संघठन व मूलनिवासी बहुजन समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, हितचिंतक और सहयोगियों से निवेदन है कि आंदोलन को सफल बनाने में अपना साथ सहयोग करेंगे।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)