बुलंदशहर से चलकर सहसवान उझानी होते हुए अयोध्या पहुंच रहे 22 जनवरी को सिंगर डीके ठाकुर का जगह-जगह स्वागत हुआ उझानी में काफी जोर-शोर के साथ उनका स्वागत करने वाले अमित प्रताप सिंह बॉबी भैया रानी सिंह पुंडीर सौरभ राजावत शोभित राघव प्रिंस ठाकुर अभिषेक चौहान संकेत चौहान ठाकुर आईपी सिंह सनी ठाकुर पवन सिसोदिया अमित सोलंकी अंकित सिसोदिया युवा नगर अध्यक्ष मोहित राघव शिवम शर्मा गोविंद राणा महावीर सिंह सत्येंद्र यादव अंकित चौहान ठाकुर विपिन सिंह मुकेश शाक्य और काफी तमाम क्षत्रिय.भाई और अन्य सभी भाइयों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया उसके बाद उझानी में रात विश्राम ठाकुर नरेंद्र सिंह सोलंकी जी के आवास पर किया सुबह 8:00 बजे पुनःअयोध्या के लिए रवाना हो गए
जय श्री राम के नारे के साथ उन्होंने अपनी यात्रा का शुभारंभ किया है
जिला तहसील रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)