यूपी बोर्ड ने 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के विवरण में संशोधन के लिए आखिरी मौका दिया है। पहले भी प्रधानाचार्यों की ओर से अपलोड छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों में संशोधन के लिए कई बार बोर्ड की वेबसाइट खोली जा चुकी है।
इसके अलावा परीक्षार्थियों के नाम, माता/पिता के नाम, जन्मतिथि को संशोधित कराने के लिए प्रधानाचार्यों के माध्यम से प्राप्त ऑफलाइन आवेदन पत्रों को क्षेत्रीय कार्यालय की संस्तुति के आधार पर संशोधन का अवसर दिया जा चुका है। इसके बावजूद कुछ जिलों, प्रधानाचार्यों, परीक्षार्थियों से सूचना मिल रही हैं कि उनके कुछ विवरण संशोधित नहीं हुए हैं। इस पर सचिव भगवती सिंह ने नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि आवश्यक प्रपत्रों के साथ 25 जनवरी तक प्रधानाचार्यों से संशोधन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर लें। सभी प्रकरणों के परीक्षण के बाद अवशेष त्रुटियों, रिस्टोर व डिलीट का विद्यालयवार विवरण साक्ष्यों/अभिलेखों एवं अपनी संस्तुति के साथ 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 31 जनवरी के बाद रिस्टोर, डिलीट या संशोधन के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.
रिस्टोर या डिलीट के लिए बताना होगा कारण
किसी विद्यार्थी का विवरण रिस्टोर या डिलीट करने के लिए प्रधानाचार्य को आवश्यक अभिलेख देने के साथ ही कारण भी बताना होगा। वहीं, विद्यार्थी के नाम अथवा माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेंडर/जाति या विषय/वर्ग में संशोधन के लिए छात्र या अभिभावक का सहमति पत्र भी देना होगा।
0 Comments