शोहरतगढ़। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय मदरहना खास में कार्यरत शिक्षामित्र अली हुसैन (40) के आकस्मिक निधन पर लोगों ने शोक जताया। खेसरहा ब्लॉक में तैनात रहे शिक्षामित्र अली हुसैन का समायोजन शिक्षक पद पर शोहरतगढ़ के मदरहना खास में हुआ और वे समायोजन रद्द होने के बाद भी सेवा देते रहे।..
उनके निधन पर गोविंद बाल्मीकि, स्वप्निल, लाल जी यादव, अवधेश सिंह, संजीव राम, मुस्तन शेरुल्लाह, कृपा शंकर त्रिपाठी आदि ने शोक जताया है।
बहुत ही दुःख की घटना होली के समय हुई ये.
NEWS NATION EXPRESS
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)