शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक : दुःख की घटना होली के समय होने पर सभी में शोक की लहर.

Notification

×

Code 1

JOIN & SUBSCRIBE

शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक : दुःख की घटना होली के समय होने पर सभी में शोक की लहर.

Saturday, March 15, 2025 | Saturday, March 15, 2025 Last Updated 2025-03-15T07:26:32Z
    Share

शोहरतगढ़। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय मदरहना खास में कार्यरत शिक्षामित्र अली हुसैन (40) के आकस्मिक निधन पर लोगों ने शोक जताया। खेसरहा ब्लॉक में तैनात रहे शिक्षामित्र अली हुसैन का समायोजन शिक्षक पद पर शोहरतगढ़ के मदरहना खास में हुआ और वे समायोजन रद्द होने के बाद भी सेवा देते रहे।.. 

उनके निधन पर गोविंद बाल्मीकि, स्वप्निल, लाल जी यादव, अवधेश सिंह, संजीव राम, मुस्तन शेरुल्लाह, कृपा शंकर त्रिपाठी आदि ने शोक जताया है।


बहुत ही दुःख की घटना होली के समय हुई ये. 

NEWS NATION EXPRESS