बदायूं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हो गईं। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 19 मार्च से शुरू होगा। शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। गत वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षक अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही फोटोग्राफी पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। परिषद के नियमों के अनुसार ही मूल्यांकन कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 1692 उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक तैनात किए गए हैं।
पिछले साल भी शिक्षकों को मोबाइल फोन लेकर मूल्यांकन केंद्र में जाने की अनुमति नहीं थी। कुछ केंद्रों से शिकायतें मिली थीं कि परीक्षक मोबाइल लेकर मूल्यांकन केंद्र पर जा रहे हैं। इस बार पूरी तरह से मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। परिषद ने पत्र जारी कर निर्देशों के तहत ही मूल्यांकन कार्य कराने के आदेश दिए हैं।
निर्देश पत्र में कहा गया है कि चारों केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया जाए। उप प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों के द्वारा मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर ले जाने पर पाबंदी रहेगी। फोटोग्राफी भी वर्जित रहेगी। जिले के चार केंद्रों पर 160 उप प्रधान परीक्षक व 1532 परीक्षकों की तैनाती की गई है।
17 मार्च को परीक्षकों को दर्ज करानी होगी उपस्थिति
परिषद ने निर्देश दिए हैं कि 17 मार्च को सभी परीक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करा दें। ताकी 19 मार्च से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और समय से मूल्यांकन पूर्ण कराया जा सके।
18 मार्च को दिया जाएगा परीक्षकों को प्रशिक्षण
जिले के 1692 कुल परीक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम 18 मार्च को होगा। 15 मार्च से संकलन केंद्र से कॉपियों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं बाहर से आने वाली कॉपियों को संकलन केंद्र में रखवाने के बाद उनकी निगरानी भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा 160 वरिष्ठ शिक्षकों को उप प्रधान परीक्षकों की जिम्मेदारी दी जाएगी। 1532 परीक्षक मूल्यांकन का काम करेंगे।
17 मार्च को उप प्रधान परीक्षकों व परीक्षकाें को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 18 मार्च को सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल फोन बाहर ही जमा कराना होगा। किसी को भी केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। - डॉ. प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
India's Multimedia News Agency
NEWS NATION EXPRESS