स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज.

Notification

×

Code 1

JOIN & SUBSCRIBE

स्कॉर्पियो और 5 लाख की मांग, महिला को घर से निकाला; पति पर FIR दर्ज.

Saturday, March 15, 2025 | Saturday, March 15, 2025 Last Updated 2025-03-15T07:23:37Z
    Share

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता भारती देवी ने अपने पति संजय कुशवाहा और ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है..


भारती की शादी 23 जून 2018 को संजय कुशवाहा से हुई थी। शादी में उसके पिता ने 10 लाख रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के जेवरात दिए थे। शादी के एक साल तक सब ठीक रहा। इसके बाद ससुराल वालों ने स्कॉर्पियो कार और 5 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी।


पीड़िता के मुताबिक, जब उसने बताया कि उसके पिता इतना नहीं दे पाएंगे, तो ससुर रामनाथ कुशवाहा, पति संजय, सास कपूरी और नंद मंजूलता ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। भारती बीटीसी करने चरखारी चली गई, जहां उसका पति भी साथ रहने लगा. 

नंद के बहकावे में आकर पति ने भी पत्नी की पढ़ाई का विरोध किया और मारपीट की। आरोपियों ने भारती का स्त्री धन और कपड़े छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता ने कई बार ससुराल जाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. 

16 फरवरी को संजय घर आया और पत्नी के साथ मारपीट कर धमकी देकर चला गया। कोतवाल राम आसरे सरोज के अनुसार, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जाएगी।

India's Multimedia News Agency