Ticker

10/recent/ticker-posts

उझानी में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सदस्यता अभियान l


*प्रेस विज्ञप्ति*

*उझानी में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सदस्यता अभियान*

16 नवम्बर 2024
*उझानी*

आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक आवाह्नन पर उझानी में प्रदेश सचिव यूथ विंग आदित्य गुप्ता जी के नेतृत्व में नगर के स्टेशन रोड ,निकट नगर पालिका के पास सदस्यता कैम्प लगाकर प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई । आज से उझानी समेत उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में सदस्यता अभियान शुरू कर रही है ,जिसके तहत हम जनपद के समस्त गांवों-मोहल्लों में जाकर सदस्य बनाएंगे और बूथ -बार्ड स्तर तक आम आदमी पार्टी का संगठन तैयार करेंगे ।

जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह जी ने कहा उझानी में आम आदमी पार्टी लगातार जनमानस से जुड़े मुद्दों पर आवाज भी उठा रही है और सामाजिक कार्यो में भी अपनी भागीदारी निभा रही है ,आज उझानी के हर दूसरे गांव से आम आदमी पार्टी का सदस्य बनने के लिए लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं। आगामी पंचायत चुनावों में हम मजबूती से चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएंगे , गाँव से जुड़े मुद्दों पर हम लगातार ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करा रहे हैं ।
नगर के प्रत्येक पंचायत को जोड़ने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है । कार्यक्रम में जुड़ रहे समस्त क्षेत्रवासियों ,ग्रामवासियों ने कई जनसमस्याओं से अवगत कराया जल्द उन समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ज्ञापन भी देगी ।
कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने सदस्यता ली । 
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव यूथ विंग आदित्य गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष राकेश सौलंकी , जिला उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया जिला अध्यक्ष ओबीसी एडवोकेट बृजेश आशुतोष यादव कुमार पाल आदि मौजूद रहे 

*भूदेव सिंह *
  जिलाध्यक्ष 
*आम आदमी पार्टी,बदायूँ*