लोकायुक्त टीम ने नागदा में प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ।
( आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )
नागदा, . उज्जैन जिले के नागदा में लोकायुक्त टीम ने बिड़लागाम पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर को शनिवार दोपहर को 4500 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया। इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त ने यह कार्यवाही बृजेश पिता तिलकधारी विश्वकर्मा निवासी सी ब्लॉक बिड़लाग्राम नागदा की शिकायत पर की है। लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनिल तालन ने संयुक्त रूप से बताया प्रधान आरक्षक योेगेंद्र ने उक्त राशि शिकायत कर्ता बृजेश के खिलाफ लेनदेन को लेकर बिड़लाग्राम थाने में हुई शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी थी। शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को मिलने के बाद लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन एसपी अनिल विश्वकर्मा के आदेश पर टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रधान आरक्षक ने यह रिश्वत उपनिरीक्षक आंनद सोनी के नाम पर मांगी थी। बिड़लाग्राम थाने में आरक्षक को रिश्वत लेते दबोचा गया। आरोपी सेंगर के खिलाफ धारा 7 भष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) के अधीन प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में टीम के सदस्य रेशमिया इसरार, श्याम शर्मा, संदीप कदम समेत 10 लोगों ने भाग लिया।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)