बदायूं के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार को घर में सांप देखा तो तमाम लोग जमा हो गए। एक युवक ने सांप को डंडे से प्रहार कर मार डाला, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामले की भनक वन विभाग को भी लग चुकी है। वन विभाग इस मामले में कार्रवाई की तैयारी में है।
वायरल वीडियो सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बजरंगनगर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति के घर बृहस्पतिवार शाम सांप निकल आया था। शोर मचा तो आसपास इलाके के तमाम लोग एकत्र हो गए। सांप घर से निकलकर सड़क पर आ गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे डंडे से कुचलकर मार डाला। एक अन्य व्यक्ति भी वीडियो में उस पर हमला करता दिख रहा है।
चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है सांप
सांपों के जानकारों के अनुसार मारा गया सांप चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है। वन दरोगा अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो मिला है, इस मामले की जांच को टीम भेजी जाएगी। मृत सांप मिलता है तो ठीक अन्यथा वन विभाग के अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)