Ticker

10/recent/ticker-posts

नोटिस भेजने पर भड़के बार एसोसिएशन के सचिव।

बदायूं। सिविल बार एसोसिएशन के सचिव के घर पर पुलिस द्वारा नोटिस भेजकर तामील कराने का मामला तूल पकड़ गया। सचिव ने जिला जज से शिकायत करते हुए नोटिस पर हस्ताक्षर कराने वाले अदालत के कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।
सिविल बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाराशरी ने जिला जज को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने एक अधिवक्ता की प्रयागराज में शिकायत की थी। इसमें बार काउंसिल की तरफ से तारीख को लेकर कोतवाली पुलिस के माध्यम से नोटिस भिजवाया गया। सचिव अरविंद पाराशरी का कहना है बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई।


इससे मोहल्ले के लोग उनके यहां इकट्ठा हो गए। पूछने लगे क्या बात हो गई। सचिव का कहना है कि वह वादी है, साथ ही मामला सिविल का है। पुलिस द्वारा नोटिस नहीं भेजा जा सकता। उन्होंने जिला जज से नोटिस भेजने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।