Ticker

10/recent/ticker-posts

नई कार्य योजना का बहिष्कार, पुराने काम पूरे कराने की मांग।

बदायूं। जिला पंचायत की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना पर विचार किया जाना था, लेकिन सदस्यों ने नई कार्य योजना का बहिष्कार करते हुए पुराने कामों को पूरा कराने की बात कही। कहा कि अगली बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को जिला पंचायत की बैठक हुई। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मासूम रजा ने पिछली बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। इसके बाद में वर्ष 2025-26 में कराए जाने वाले कामों को लेकर सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए, लेकिन सदस्यों ने इस पर आपत्ति लगाते हुए कहा कि पहले गत वर्षों के लंबित पड़े कामों को पहले पूरा कराया जाए। उसके बाद आगे की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा।


इसके बाद सदस्यों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप, एआर कॉपरेटिव महेंद्र सिंह, बीएसए वीरेंद्र कुमार, रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह समेत जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अध्यक्षता सीडीओ केशव कुमार ने की।