Ticker

10/recent/ticker-posts

जिला पंचायत की बैठक में एएमए से अभद्रता, कर्मचारी हड़ताल पर गए।

बदायूं। जिला पंचायत की बैठक में नक्शा पास करने संबंधी नियमों को लेकर तकरार हो गई। एएमए ने आरोप लगाया कि बैठक के बाद उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने गाली-गलौज की। इसके साथ ही जिला पंचायत के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। जिला पंचायत के एएमए और कर्मचारियों ने डीएम, एसएसपी से मिलकर कार्रवाई करने और सुरक्षा की मांग की है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने सारे आरोप बेबुनियाद बताए हैं।
जिला पंचायत सभागार में बृहस्पतिवार को बोर्ड की बैठक थी। इसमें अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) मासूम रजा की जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव के पति व पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के साथ नक्शा पास करने संबंधी नियमों को लेकर तकरार हो गई। एएमए ने शासन का हवाला देते हुए नक्शों को पास करने की बात की।

वहीं जिला पंचायत सदस्यों और पूर्व एमएलसी ने सदन की सर्वसम्मति से बनाए नियमों के अनुसार नक्शा पास करने को कहा। इसको लेकर दोनों तरफ से तकरार हो गई। एएमए ने कहा कि वह शासन के नियम के अनुसार ही काम करेंगे। तब सदस्यों ने कहा कि वह नक्शों में आपत्ति लगाएं। यही पर बात शांत हो गई और बैठक खत्म हो गई।
एएमए का आरोप है जिला पंचायत अध्यक्ष के पति जितेंद्र यादव ने बैठक के बाद उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की। इसको लेकर एएमए सहित सभी कर्मचारी डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह से मिले। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।