बिसौली। एक महीने पहले पंजाब के मुहाली कस्बे में हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में कस्बे के एक सराफा व्यवसायी की दुकान पर पंजाब पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे दबिश दी। पुलिस ने सराफा व्यवसायी समेत उसके नाबालिग बेटे व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस तीनों को कार में बैठाकर ले गई। हालांकि स्थानीय पुलिस ने मामले काे संभाल लिया। वहीं, देर रात नाबालिग सराफा व्यवसायी के बेटे को पुलिस छोड़ गई। दो लोगों को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर ले गई।
पुलिस के अनुसार पंजाब के कस्बा मुहाली निवासी पारस अग्रवाल के घर में एक अक्तूबर को बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। थाना सुहाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने शक के आधार पर थाना वजीरगंज के ग्राम निमठोली निवासी अजय कुमार को हिरासत में ले लिया। अजय द्वारा बताने पर पंजाब पुलिस ने नगर में बीच कुआ स्थित गौरव कुमार रस्तोगी और उनके नाबालिग पुत्र को मंगलवार सुबह हिरासत में ले लिया। पंजाब पुलिस के एसआई कमल प्रीत शर्मा ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी अजय ने 2.76 लाख रुपये के जेबर गौरव की दुकान पर बेचे थे। जिसमे से कुछ जेबर की बरामदगी भी कर ली गई है। इसके साथ ही पुलिस ने सीसी कैमरे का डीवीआर भी अपने कब्जे में ले लिया है।
बताते हैं कि गौरव के नाबालिग पुत्र को देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया। इस पूरी घटना में अजय कुमार का बहनोई ग्राम निजरा निवासी भी शामिल है। जिसकी पुलिस ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सका। पंजाब पुलिस सराफा व्यापारी गौरव और साथ लाई अजय को अपने साथ ले गई। हालांकि मंगलवार को दिन भर कोतवाली में भारी भीड़ जुटी रही। समझौते का भी प्रयास किया गया लेकिन बड़ा मामला होने के कारण पंजाब पुलिस ने समझौता करने से इंकार कर दिया। कुल मिलाकर, नगर में इस घटना की चर्चा है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)