बदायूं। जल निगम की ओर से पाइप लाइन डालने के नाम पर शहर की सड़कों को खोदकर डाल दिया गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि जहां सड़क खोदी गईं हैं, वहां पैदल तक नहीं चला जा सकता। शहर में बाबूराम मार्केट से इंदिरा चौक को जाने वाले रोड पर श्रीकृष्ण कॉलेज के पास में सड़क टूटी हुई है। वहीं, वाटर वार्क्स रोड पर लगभग पूरी सड़क खोद कर डाल दी है।
शहर में जल आपूर्ति योजना के तहत काम कराया जा रहा है। यह काम 28 अक्तूबर को 2023 को स्वीकृत हुआ था। काम को पूरा करने की जिम्मेदारी शासन की ओर से जल निगम को दी गई है। जल निगम की ओर से यह काम 17 जनवरी 2025 तक पूरा किया जाना है।
अमूमन पानी की पाइप लाइन को सड़क के एक किनारे या फिर बीच में डाली जाती है, ताकि सड़क खोदने से लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। लेकिन इस बार जल निगम की ओर से जहां पर मर्जी वहां पर सड़कों को खोदकर डाल दिया गया । इंद्रा चौक से रामलीला मैदान आने वाली सड़क को एक तरफ से खोद कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में जो सड़क बची है उस पर दोनों ओर से वाहनों को आना जाना लगा रहता है।
-------------
68.48 लाख रुपये से होना है पूरा काम
-शासन की ओर से इस काम का पूरा करने के लिए 68 करोड़ 48 लाख रुपये जल निगम को दिए गए हैं, ताकि वह समय रहते बेहतर तरीके से काम को करें। लेकिन शहर में काम समय पर पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। शहर में तमाम जगहों पर काम अधूरा पड़ा हुआ है।
शहर की सड़कों को यूं ही खराब नहीं करने दिया जाएगा। इसको लेकर जल निगम में बात की जाएगी। टूटी सड़कों को सही कराया जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)