बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी जसवीर सिंह (65) निवासी कुरऊ बुधवार सुबह दस बजे अपने टयूबवेल पर गए थे। देर शाम को गोवंश से फसल की रखवाली के लिए खेत में लगे तारों में खुद ही करंट दौड़ा दिया। कुछ ही देर में जसवीर भूल गए कि खेत के चारों ओर करंट दौड़ रहा है। अचानक वह खेत में घुस गए और करंट की चपेट में आकर तार से चिपक गए। आस पास के खेत पर रखवाली कर रहे किसानों ने परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते गांव के तमाम लोग खेत पर पहुंच गए। रात करीब नौ बजे थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस नेे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)