Ticker

10/recent/ticker-posts

किसान से 32 लाख रुपये हड़पे, रिपोर्ट दर्ज।

कुंवरगांव। किसान से 32 लाख रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मुहीउद्दीन नगर के मजरा प्रह्लादपुर निवासी महेश पुत्र कुंवरसेन की कुछ जमीन तीन साल पहले गंगा एक्सप्रेस-वे में चली गई थी। जिसके मुआवजे की रकम उनके खाते में आई थी। किसान का आरोप है कि उनके एक रिश्तेदार ने झांसे में लेकर उससे 32 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। अब आरोपी न असल रकम दे रहा है और न ही ब्याज।

रिपोर्ट के अनुसार महेश के परिचित राजपाल निवासी ग्राम बौंदरी थाना, कादरचौक को गंगा एक्सप्रेसवे के पैसे पीड़ित के खाते में आने की जानकारी हुई। इसपर राजपाल ने घर पर आकर किसान को झांसे में ले लिया। कहा कि 32 लाख रुपये दे दो तो 64 हजार रुपये हर महीना ब्याज के रूप में देंगे और 25 महीने बाद असल जमा रकम 32 लाख लौटा देंगे।






14 सितंबर 2021 को राजपाल ने अपने साथी सचिन व आतिफ को भेजकर कस्बा कुंवरगांव स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में किसान के खाते से अपने खाते में सात लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये। 29 सितंबर को राजपाल ने किसान पर दबाव बनाकर अपने साथी आतिफ को भेजकर किसान के खाते से अपने खाते में दो बार में 12-12 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी रुपये लिए। इस प्रकार राजपाल के पास 32 लाख रुपये पहुंच गए। जब महेश ने 64 हजार रुपये महीना मांगा तो राजपाल उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने इस प्रकरण में राजपाल और उसके सहयोगी संदीप निवासी पंजाब, सचिन, तारिक खान व आतिफ निवासी म्याऊं थाना अलापुर, कीर्तिपाल निवासी मकरंदपुर थाना वजीरगंज, बदनपाल निवासी ग्राम इमलिया थाना कुंवरगांव व नरेंद्र मनमोहन निवासी मूसाझाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।