बदायूं। गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट रूम में हुए लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को भी जिला बार एसोसिएशन व जिला सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सिविल बार ने बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा की है।
जिला बार एसोसिएशन की आम सभा मथुरा प्रसाद मेमोरियल हॉल में अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रस्ताव पारित करके 7 और 8 नवंबर को समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहने का ऐलान किया गया। बीती 4 नवंबर से जिले में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं। वहीं सिविल बार अधिवक्ता की तरफ से अरविंद पाराशरी ने 6 व 7 नवंबर को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है।
बता दें जिला गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में वकीलों और जिला जज के बीच जमानत की सुनवाई को लेकर कहासुनी हो गई थी जहां पर कोर्ट रूम में ही जिला जज गाजियाबाद ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देकर वकीलों पर लाठी चार्ज करवा दिया गया था। इसी घटना के विरोध में जिले के दोनों बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं। बुधवार को जारी प्रस्ताव में टाइप वाले, स्टांप वाले और नोटरी के अधिवक्ताओं को भी कार्य से विरत रहने को कहा गया है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)