उझानी। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरे धान के कट्टों की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। चालक समेत कार सवार दोनों युवकों को कूद कर जान बचानी पड़ी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
हादसा बृहस्पतिवार अपराह्न करीब तीन बजे दिल्ली रोड मोड़ स्थित आंबेडकर चौराहे पर हुआ। कृषि उत्पादन मंडी समिति से धान की कट्टे लादकर गोदाम की ओर निकली ट्रैक्टर-ट्रॉली चौराहे के पास पहुंची, उसी दौरान ट्रैक्टर के सामने साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर चालक ने कट मारा, तभी ट्रॉली से धान के कट्टे गिरने शुरू हो गए। धान के कट्टे ट्रॉली के बराबर से निकली कार की छत पर गिरे। कार की छत क्षतिग्रस्त होने के साथ अगला शीशा भी टूट गया।
कार चालक श्रीनारायणगंज मोहल्ला निवासी शिवम सोलंकी और उनके दोस्त जान बचाने के लिए खिड़की खोलकर कूद पड़े। हादसे के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वाहनों की कतार भी लग गई। शिवम समेत उनके परिचित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई।
शिवम ने बताया कि हादसे की असल वजह ओवरलोडिंग रही है। वह अपने दोस्त के साथ कार से नहीं कूदते तो उनकी जान पर बन आती। आरोपी ट्रैक्टर चालक कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)