बदायूं। सड़क हादसे में घायल प्रेमी युगल की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे में खत्म हुए डॉ. ओपी शर्मा के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव लेकर बरेली चले गए।
बिसौली कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सोमवार को अपनी प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर भगाकर ले जा रहा था। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव गनगोली के पास सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को बाइक ने चपेट में ले लिया। इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार प्रेमी युगल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)