बदायूं। गाजियाबाद में जिला जज के कोर्ट रूम में हुए लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को जिला सिविल बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कोई कार्य नहीं किया। सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
बता दें जिला गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में वकीलों और जिला जज के बीच जमानत की सुनवाई को लेकर कहासुनी हो गई थी। यहां पर कोर्ट रूम में ही जिला जज गाजियाबाद ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देकर वकीलों पर लाठी चार्ज करवा दिया था। इसमें कई अधिवक्ताओं को चोट आईं। मंगलवार को जिला बदायूं के दोनों बार के अधिवक्ता गाजियाबाद में हुए लाठी चार्ज के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे ओर किसी भी तरह का काम नहीं किया।
इससे पूर्व सोमवार को भी दोनों बार के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया था। सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए जिला जज को निलंबित किए जाने की मांग की। साथ ही घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग रखी थी। ज्ञापन देने वालों में जिला सिविल बार के सचिव अरविंद पाराशरी, राधा रमन गुप्ता कौशलेंद्र मोहन शर्मा,अर्पित श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गौर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे थे।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)