Ticker

10/recent/ticker-posts

तिरंगा यात्रा निकाली गयी l


खेतीया की ! खेतीया नगर परिषद द्वारा आज नगर के बालक व कन्या विद्यालय के छात्र /छात्रा एवं नगर वासियों नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर पंचायत प्रागण में प्रार्थना कर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा नगर पंचायत से प्रारंम्भ होकर नगर टैगोर चौक से अशोक रोड़ से होते हुवे गांधी चौक पहुंची , सुभाष चौक बैरियर चौक से अशोक रोड़ पहुंची जहां हर तिरंगा घर घर तिरंगा के नारे लगाते हुवे टैगोर चौक पहुंची जहां रविन्द्रनाथ चौहराये पर पहुचकर क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे द्वारा सभी तिरंगा यात्रा में शपथ दिलाई वहीं वहीं उपस्थित तथा सभी नागरिको जैन अपने घरों पर तिरंगा झंडा सम्मान पूर्वक लगाए तथा सम्मानपूर्वक निकले कि अपील की इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद , सीएमओ ईश्वर महाले,बी ई ओ मिश्रा ,नगर परिषद अध्यक्ष दशरथ निकुम उपाध्यक्ष चेतन जैन पार्षद सूर्यकांत एसिकर , सचिन पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपुत सचिन शहर के वरिष्ठ श्याम हरसौला , सचिन चौहान , रामचंद्र सोनिस ,पवन शर्मा ,देवा सोनिस ,रतन सोनी ,अतुल निकम ,ब्रिजलाल चौधरी, अन्य लोग उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम का संचालन अनील बडगुजर ने किया तथा आभार राजा निकुम किया 
रिपोर्टर- प्रदिप शिंदे