बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बड़नौमी में ग्राम देवी मंदिर पर चल रहे पांच कुंडीय सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के तीसरे दिन यज्ञ परिक्रमा का विस्तार से महत्व समझाया गया। साथ ही गांव के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यज्ञ की परिक्रमा कर लोगों ने पूजा-अर्चना की। यज्ञ करा रहे आशीष रामानुजदास ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायन यज्ञ से जीवन में सौभाग्य, धन और समृद्धि आती है। यह धन-संपत्ति प्रदान करता है और आर्थिक स्वतंत्रता लाता है। इसके अलावा व्यापार में बड़ी सफलता मिलती है और बाधाएं दूर हों जाती है। इस यज्ञ करने से देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण से आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि जो भी श्रद्धालु इस यज्ञ की 108 बार परिक्रमा करता है ईश्वर उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है। इसलिए लोगों के यज्ञ में जरुर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर बबलू उपाध्याय, शिवम् पंडित, नौनी सिंह, मनोज कुमार, जीतू चौधरी, अमन कुमार सिंह, लक्ष्मन सिंह, ललतेश सिंह, राजेश मौर्या आदि मौजूद रहे।
रितिक कुमार तहसील प्रभारी
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)