*ब्रेकिंग बदायूं*
जनपद बदायूं में गंगा एक्सप्रेस वे के कार्यों में हो रहा है मानकों का उल्लंघन
इसी बीच आपको बतादें कि गंगा एक्सप्रेस वे पर मिट्टी के लिए खनन चल रहा जो कि मिट्टी के ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं
अपको बता दें पुरा मामल तहसील बिसौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोठा का है
जहां पर ठेकेदार किसानों को गुमराह कर मानक से अधिक खनन कर रहे हैं।
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र को देखें तो किसी भी खेत की मिट्टी लगभग 12 फिट से कम नही उठाई जा रही है
जिससे की आने वाले वारिश के समय में बड़ी दुर्घटना होने की संभाभना है
ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन एक्सप्रेस के साथ
*दीपक कुमार की रिपोर्ट*
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)