कल बदायूं जनपद के तहसील दातागंज के ब्लॉक समरेर के ग्राम खानपुर बैरागी गाँव में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा के मोहल्ला मीटिंग का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के अध्यापक, प्रधान जी , आंगनबाड़ी , पंचायत सहायक , अभिभावक टीम बालिका उपस्थित रहें । गाँव से *66* अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
मीटिंग में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई
* संस्था का परिचय
* स्वयं का परिचय
* शिक्षा के महत्त्व
* दस्तावेज का महत्त्व
* आधार बनवाने की प्रक्रिया
* सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
बच्चों के साथ एक खेल गतिविधि की गई। तथा NRTE बालिकाओं के नामांकन की जिम्मेदारी हितधारकों कों दी गयी। बच्चों के दस्तावेज बनवाने की जिम्मेदारी खुद से पंचायत सहायक जी ने ली। अध्यापक जी का मीटिंग में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा जिन्होंने खुद भी अभिभावकों कों शिक्षा के प्रति जागरूक किया। तथा संस्था के कार्यों प्रशंसा करते हुए बताया की हम आगे भी सहयोग करते रहेंगे। अभिभावकों ने बच्चों कों नियमित स्कूल भेजने का वादा भी किया और जो बलिकाएं स्कूल नहीं जाती उन्हें स्कूल में नाम लिखवाने के लिए भी बोला।
Aakash Aazad
Reporter - Dataganj
Mob - 7500054313
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)