बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेंटा खेड़ा निवासी लोचन की 5 वर्षीय पुत्री चकोरा को मंगलवार दोपहर 2:00 बजे गांव के रास्ते में कुत्तों ने घेर कर हमला कर दिया जिससे उसके शरीर का मांस भी नोच दिया बच्ची की चीख पुकार की आवाज सुनकर जब ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने कुत्तों के चुंगल से किसी तरह बचा लिया लेकिन जब तक बच्ची बुरी तरह घायल हो चुकी थी परिजन उसे सरकारी अस्पताल आसफपुर ले गए लेकिन वहां डॉक्टर नदारत मिले और फार्मासिस्ट समद ने बच्ची के ए आर वी इंजेक्शन लगाकर उसे वापस लौटा दिया और उसके शरीर पर लगी मिट्टी को हटाकर कोई दवा भी नहीं दी चंदौसी के प्राइवेट अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बिसौली कल्पना जयसवाल बुधवार को अस्पताल पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का जवाब भी तलब किया है
संवाददाता अनेक पाल सिंह शाक्य
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस बिसौली
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)