बिसौली कस्बे के बुध बाजार में बिना अनुमति के चल रहे स्विमिंग पूल में सोमवार दोपहर बालक डूब गया परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है कस्बे के मोहल्ला कौवा टोला निवासी हसन अली 12 पुत्र मुजाहिद अली सोमवार दोपहर अपने दोस्त के साथ बुधवार के स्विमिंग पूल में नहाने गया था इस दौरान वह अचानक डूब गया जब वह दिखाई नहीं दिया तो उसके दोस्त ने आवाज लगाई जब स्विमिंग पूल में तलाश किया तो बाहर निकाला गया सभी लोग मिलकर उसे निजी अस्पताल ले गए वहां इसकी सूचना पर हसन के परिवार वाले भी पहुंच गए डॉक्टर ने हालात देखकर उसे बरेली रेफर कर दिया है उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है
अनेक पाल सिंह तहसील हेड बिसौली
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)