*62वीं वाहिनी एसएसबी ने सीमावर्ती गांव में किया ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक*
श्रावस्ती ब्यूरो की रिपोर्ट
रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमांडेंट 62वीं वाहिनी एस एस बी भिनगा के दिशा निर्देशन में एवं निरीक्षक मान बहादुर गुरूंग की अध्यक्षता में 'डी' समवाय गुज्जरगोरी के कार्यक्षेत्र भचकाई गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे ग्रामीणों द्वारा सिरीनिया मोड से ग्राम भचकाहि तक सड़क मरम्मत कराने हेतु आग्रह किया गया।निरीक्षक मान बहादुर गुरूंग ने ग्रामीणों की मांग जल्द पुरा करवाने का आश्वासन देते हुए निम्नलिखित बिन्दुओ के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया पर्यावरण वा पौधारोपण के बारे में प्रेरित किया गया l और लू/ गर्मी से बचाव हेतु जानकारी दिया गया आयुष्मान योजना तथा उज्जवला योजना के लाभ के बारे मे जानकारी दी गई।ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारी दिया गया।बच्चों के उच्च शिक्षा तथा महिलाओं के बल में भर्ती हेतु प्रेरित किया गया।अपराधिक/असामाजिक तत्वों के बारे में बल को सूचना देने के बारे मैं बताया गया। पर उप निरीक्षक ठकरा राम चौधरी, समवाय प्रभारी गुज्जरगोरी, सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल सिन्हा और भचकाई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री ईश्वरदीन चौधरी और ग्रामवासी उपस्थिति रहे ।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)