रितिक कुमार तहसील प्रभारी।
भीषण गर्मी, लूं के थपेड़े, लो वोल्टेज , बूंद बूंद पानी को तरसे लोग।
खितौरा बदायूं , यूं तो प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि अनावश्यक बिजली कटौती नहीं की जाय लेकिन 05 जून से बिजली कटौती चर्म सीमा पर पहुंच गई है ।
यहां तक कि या तो बिजली आती ही नहीं है यदि आती भी है तो इतने लो वोल्टेज आते हैं कि कूलर पंखा चलना ही पसंद नहीं करते हैं पानी की बात तो बहुत दूर है ।
इस भीषण गर्मी में जहां लूं के थपेड़े लग रहे हैं वहीं मकानों में से भी आग बरसती है लोगों को जीवन यापन में भारी परेशानी हो रही है। सबसे बुरा हाल तो खितौरा कुन्दन का है जिसका ट्रांसफार्मर अधिकांश लो वोल्टेज ही देता है।
लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी ध्यान ही नहीं देते जिसके फलस्वरूप महिलाएं विद्युत विभाग को कोसती नजर आती हैं।
नगर वासियों ने तुरंत विद्युत व्यवस्था सही कराने की मांग की है ।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)