छुटा पशु बने हैं जीवन का जांझाल, सांड से टकराई बाइक दो लोग घायल।
बिल्सी/ बदायू बिल्सी के बीच ग्राम हैदलपुर के निकट बाइक सवार की सांड से टक्कर हो गई जिस में दो लोग घायल हो गए मोहल्ला नंबर दो निवासी रोहित मौर्य बीती शाम बदायूं से अपने साथी सूर्य कुमार के साथ बिल्सी अपने घर वापस घर लौट रहे थे जो हैदलपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे सांड से भीड़ गए रोड पर अचानक सांड के आने पर बाइक अनियंत्रित होकर सांड से भीड़ कर गिर गई जिससे दोनों ही बाइक सवार घायल हो गए। घटना देख स्थानीय लोगों ने भागकर दोनों बाइक सवारों की मददत कर बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भेजा दिया घर पर सूचना मिलते ही घर वाले भी पहुंच गए।
बिल्सी तहसील हेड /आर के आर्य
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)