बिल्सी एसडीएम को दिया खेत मालिकों ने शिकायती पत्र। रोड काट दीवार लगाने का आरोप लगाया।
बिल्सी/ प्रार्थीगणो ने अपनी शिकायती पत्र में लिखा है कि इनके खेतो के बराबर से एक चकरोड़ बिल्सी बाईपास रोड से रायपुर बुजुर्ग के खेतो की तरफ जा रहा हैं जिसको भुवनेश पुत्र रामचन्द्र व मनोज कुमार पुत्र धर्मवीर के द्वारा चकरोड़ को काट कर अपने खेत में बड़ा कर दीवार लगा रहे हैं। जिस पर उक्त चकरोड़ पूर्व में मनरेगा के द्वारा 6 मीटर चौड़ा चकरोड़ डाला हुआ था । लेकिन अब उपरोक्त लोगो ने दबंगियाई के वल पर चकरोड़ काट कर अपनी दीवार लगाकर चकरोड़ को दवा दिया है। जो नियम के विरूद्ध है। जिससे किसी भी सवारी को निकालने में काफी परेशानी होगी। और आए दिन झगडा होगे इस कारण बना रहेगा उक्त अवैध दीवार को लगने से तत्काल रूक वाने की कृपा करे। तथा उक्त मामला ग्राम पंचायत रायपुर बुजुर्ग से है। इस सामूहिक शिकायत को करीब 30 लोगों ने मिल कर बिल्सी एसडीएम साहब को शिकायती पत्र दिया हैं उक्त मामले में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है शिकायत समय देवकरण लाल,संदीप सागर, शैलेंद्र सागर,रहमत , धर्मवीर, विनय तोमर,प्रेमपाल ,परमेशरी,तिवारी, पंकज, वीरपाल,डालचंद के साथ और कई व्यक्ति साथ थे
बिल्सी तहसील हेड /आर के आर्य
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)