गोवर्धन लाल वर्मा की रिपोर्ट
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने हमीरपुरा में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में की शिरकत
दौसा,उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को लालसोट तहसील के ग्राम हमीरपुरा में स्वर्गीय प्रभाती लाल बैरवा के मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की। इस दौरान डॉ. बैरवा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुर्ति अनावरण किया। उन्होंने समारोह में स्थानीय महिलाओ द्वारा गाये जा रहे सुद्दा दंगल गायन धार्मिक कथाओं का वाचन को सुनकर गायन कला की सराहना की।
उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता का सम्मान करना हमारी संस्कृति की पहचान है। हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल हर घर तक पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्राथमिकताओं में पेयजल परियोजनाएं सर्वप्रथम है। इस अवसर पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का क्षेत्र में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना, सतपाल मीना, सरपंच कांजी मीना, स्थानीय सरपंच बाबूलाल, केदार मीना, रूपसिंह मीना एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)