नगर पालिका बिल्सी को दिया ज्ञापन ,नगर बिकास मंत्री को भेजा शिकायती पत्र।
बिल्सी / बिल्सी नगर पालिका के सभासद अजीत गुर्जर ,उमेश बाबू ब कई और सभासदों ने बिल्सी पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बिल्सी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा हैं जिस में कई पुराने ब नए कार्यों का पैसा मन चाहे ठेकेदारों के नाम पर निकाले जा रहे हैं जिस की शिकायत नगर बिकास मंत्री को शिकायती पत्र लिखा कर भेजा हैं जिस में सभी कार्यों की जांच की मांग करते हुए जांच में दोषी पाए जाने बालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है
गौशाला टीन-शेड लगाने ब अन्य मरम्मत कार्य , नगर पालिका परिषद में दो नग शौचालय का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिसर में स्थित आवासीय भवन में शौचालयों का निर्माण कार्य का भुगतान, उन पर रंग-पेन्ट व टूटफूट मरमत कार्य ब नये कार्यों का भुगतान, अपने चहेते ठेकेदारों के नाम निकाला जा रहा है जिसकी जांच की पूर्ण जांच होने तक भुगतान न करने की मांग की है
बिल्सी की कई गली हैं जिस पर अभी तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया हैं जिसे बनवाने के लिए लोगों ने पिछले कई दिनों से बिल्सी नगर पालिका से कई बार मांग की है जिस पर कोई अमल न होने पर मुख्यमंत्री शिकायत हेल्प लाइन के माध्यम से भी शिकायत की गई हैं जिस में बिल्सी नगर पालिका द्वारा ये लिख कर शिकायत बंद कर दी जाती हैं की बजट न होने के कारण अभी कार्य नहीं कराया जा सकता है या बजट होते ही जल्द कार्य करा दिया जायेगा ।
बिल्सी तहसील हेड / आर के आर्य
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)