Ticker

10/recent/ticker-posts

जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण बन्द मिला।


*जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण बन्द मिला स्कूल।* बदायूँ *।* विकासखण्ड कादरचौक में सोमवर को जिला अधिकारी मनोजकुमार ने सदा ठेर के परिषदीय विद्यालय में औचाक निरीक्षण किया ।जिसमें विद्यालय वन्द मिला। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।और वहां के लोगों से विद्यालय के वारे में पूछ तांछ की।लोगों ने कहा इस विद्यालय का खुलने तथा वंद होने का कोई समय नहीं है ।अध्यापक लोग अपनी मनमानी करते है ।इस अवसर पर जिला अधिकारी ने तुरंत जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया।और पूरे स्टाप पर कर्रवाई करने के निर्देश दिये। जिला अधिकारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा ।वह भी बन्द मिला।तभी जिला अधिकारी ने नाराजगी जताई।और जिला कार्यक्रम अधिकारी से आख्या मांगी। प्राथमिक विद्यालय प्रेमी नगला को भी चेक किया।और बच्चों से भी सबाल जबाव किये।जबकी कुछ बच्चों ने उनके सवालों के जबाव भी दिये।इतने पर जिला अधिकारी कुछ मुस्कराये और बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया। स्कूल की टूटी हुई चाहार दीवारी को बहुत जल्द बनवाने को कहा।जिला ब्यूरो चीफ अवध वीर सिंह