दौसा, लालसोट के लाखनपुर गांव के बड़का पाड़ा में सोमवार को नेशनल हाईवे के पास लगे एक यूरिया पंप पर पीने के पानी की वजह से करीब 40 बकरियों ने मौत हो गई।
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोथून हाई-वे को जाम कर दिया। इस दौरान कोचर गांव का निवासी बकरियों के मालिक विकास गुर्जर ने बताया कि उसके पिताजी लाखनपुर गांव में बकरियां चराने के लिए आए थे। हाईवे के पास पानी का टांका बना हुआ था जहां से उसने बकरियों को पानी पिलाया तो वहां पानी खत्म हो गया। पास में लगे यूरिया पंप से उस टैंक में पानी भर दिया। यूरिया का पानी पीते ही बकरियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया 90 बकरियों में से 40 बकरियों की यूरिया पंप का पानी पीने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने हाईवे पर लगे यूरिया पंप को हटाने व यूरिया पंप मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है। सूचना पर पहुंचे लालसोट विधायक रामविलास मीणा और लालसोट पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर हर संभव मदद का और यूरिया पंप मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक मेडिकल बोर्ड से मृत बकरियों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया। वहीं पशु चिकित्सकों की टीम ने घायल बकरियों का उपचार भी किया। बकरियों की मौत को लेकर ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक हाईवे जाम किया इस दौरान हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थी।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)