लोकेशन- सिवनी/लखनादौन
जिला ब्यूरो हीरालाल डेहरिया
न्यूज नेशन एक्सप्रेस 
बड़ी सानो शौकत के साथ ईद उल फितर की नमाज सिहोरा मस्जिद में अदा की गई
जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक लखनादौन की ग्राम पंचायत सिहोरा में आज 11 अप्रैल दिन गुरुवार को समूचे भारत में ईद उल फितर का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सभी लोगों ने एक साथ मस्जिदों और ईदगाहों में  जाकर नमाज अदा की एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की एवं घरों घर मोहल्ले मोहल्ले जाकर सेवई खाई गई
रमजान के पूरे 30  रोजो के बाद ईद उल फितर का पर्व मनाया जाता है इस मुकद्दस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर इबादत में हिस्सा लेते हैं 
सिहोरा मस्जिद के पेश इमाम ने ईद उल फितर की नमाज अदा करवाई एवं देश एवं प्रदेश के लोगों की अमन चैन की दुआ मांगी और लोगों को आपस में मिलजुल कर आपसी भाई चारा बनाकर रहने का संदेश अपने वक्तव्य में उन्होंने मुस्लिम जमात के लोगों को दिया
प्रशासन भी मौके पर रहा मौजूद
गलत कई वर्षों से प्रशासन भी अपने कर्तव्यों को बखूबी निर्वहन करते चला आ रहा है उसी कड़ी में आज भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद रहा
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)