सरस्वती ज्ञान मंदिर शिक्षा समिति द्वारा परिणाम के पुरस्कार किए गए वितरित
सरस्वती ज्ञान मन्दिर शिक्षा समिति द्वारा संचालित एस. जी एम पब्लिक स्कूल सुरसेना बदायूँ में आज सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम के पुरुष्कार वितरित किये इसी क्रम में वंसत पंचमी पर विद्यालय परिवार की ओर से बैंड-बाजे के साथ ग्राम सुरसेना में पद संचलन किया गया। उसमे सम्मिलित भैया-बहनों को भी जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर एवं ग्रा. प्रधान सुरसेना राहुल सिंह और विद्यालय परिवार की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। भैया-बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्धन के द्वारा जैसा शिक्षन कार्य किया जा रहा है उससे प्रभावित है। साथ ही भैया बहनों के लिए कहा हमें अपने से बड़े, गुरुजन तथा माता- पिता का सम्मान करना चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए । इसी क्रम में विद्यालय प्रबन्धन की तरफ से सभी भैया-बहनों, आये हुए अतिथियों तथा भारतीय नववर्ष और चैत्रन रात्रि की हार्दिक शुभ कामना दी गयी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित आगे किस प्रकार कार्यकरना है के वारे विद्यालय के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा बताया गया गया।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)