Ticker

10/recent/ticker-posts

रिछारिया मेला समिति के द्वारा अवैध वसूली लोगो ने बनाया लूट का अड्डा l


*रिछारिया मेला समिति के द्वारा अवैध वसूली लोगो ने बनाया लूट का अड्डा*

जनपद पंचायत धनोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वारी के
 सरपंच सचिव और ग्राम के समिति के लोगो द्वारा मेला मै आए व्यापारीओ को तालाब का पानी को पीना पड़ा तालाब मैं व्यापारियों ने नहाएं भी और उसी पानी को पिए भी हैं 
 रिछारिया मेला पहले जनपद पंचायत के द्वारा नीलामी की जाती थी और ठेकेदार द्वारा व्यापारियों को पूरी व्यवस्था देते थे करीब पांच वर्ष से ज्यादा हो गया है जो की ग्राम पंचायत ग्वारी के समिति के लोग व्यापारियों से पैसा भी लेते हैं स्टैंड भी मेला के दोनो साइड मैं लगाया जाता है इस वर्ष तो स्टैंड को एक लाख रुपया मै बेच दिया गया था जिसमे ठेकेदार ने टू व्हीलर के 20 रुपया फोर व्हीलर के पचास रुपया लिया गया ,समिति के इस फैसले से मेले मैं आने वाले दर्शको को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा
  12/12 तारिक को समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन गया था जिसमें करीब पांच सो से ज्यादा दुकान लगी है सभी से भंडारा के नाम से सभी व्यापारियों से 50/ रुपया 100 किसी ने तेल दिया किसी ने चावल आटा दिए     
 समिति वालो ने मात्र फार्मिल्टी के रूप मै बना कर भंडारा किया गया। 
व्यापारियों को भंडारा मिला नही बहुत सारे लोग समिति के लोगो के ऊपर आरोप लगाए की पचासों हज़ार रुपया बसूला गया और मात्र फार्मिल्टी किया गया और सारे पैसा समिति के लोगो ने शराब पी लिया और कुछ पैसा लोगो ने जेबों मैं रख लिया। 
हर वर्ष व्यापारियों के लिए पीने का पानी टैंकर लगाए जाते थे 
इस संबंध मैं गोड़ी धर्माचार्य प्रेम सिंह सल्लाम से बात चीत की गई तो उन्होंने बोला ठेकेदारों से मेला मुक्त हमने कराए थे और हमने व्यापारियों को सब सुविधा देते थे इस वर्ष नई समिति मेला के दर्शक और व्यापारियों के साथ गलत किए है व्यापारियों को सभी सुविधा दिया जाता है इस प्रकार की हरकत से कोई भी व्यापारी नही आयेगे 
समिति के सारे लोग शराब मैं मगन रहते हैं और व्यापारियों से दबाव बनाकर पैसा लिया गया है 
 आखिर मेला से जो आए होती है पैसा जाता कहा है   
 रिछारिया स्थान मैं कोई भी कोई जीर्णुधार नही किया है 
   अब सवाल यह उठता है की क्या जनपद पंचायत धनोरा के अधिकारी और कलेक्टर महोदय जी कोई नया निर्णय लेंगे क्या। 

हीरालाल डेहरिया ब्यूरो चीफ जिला सिवनी न्यूज नेशन एक्सप्रेस