Ticker

10/recent/ticker-posts

अराजकतत्व ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया l

आज बदायूं के नगर उझानी में 3 जनवरी 2024 नगर में बीती रात किसी अराजकतत्व ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया जब कोतवाली उझानी पुलिस को सुबह 6:30 बजे मूर्ति खंडित होने की सूचना मिली तो उझानी कोतवाल मनोज कुमार सिंह और सिटी इंचार्ज राहुल सिंह पुंडीर अपने हमराह लव कुश  मुकुल कुलदीप अनुपम बलराम आदि ने जाकर जायजा लिया और इस मामले को हल्के में ले लिया तभी अंबेडकर पार्क में बाबा साहब के अनुयायियों की भीड़ बढ़ती रही जब तक पुलिस पहुंची तब तक गौतमपुरी इलाके के बच्चे हो या जवान महिला बूढ़े सभी साथ में उनकी महिलाएं पार्क के सामने हाईवे पर स्थित छात्रावास पर बैठकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई और मथुरा बरेली हाईवे जाम कर दिया नगर कोतवाली पुलिस थोड़ा सा भी सजग होती और तत्परता दिखाई तो यह हंगामा और 2 घंटे तक हाइवे जाम ना होता सहसवान रोड स्थित अंबेडकर पार्क में बीती रात किसी खुरापाती ने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित कर दिया पार्क के सामने एक सब्जी बेचने वाले ने मंडी से सब्जी लेकर आया तो उसकी निगाह पीछे गई तो देखा कि अंबेडकर साहब की प्रतिमा टूटी पड़ी है यह देखकर उसने पुलिस को तुरंत सूचित किया जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक भारा टोला गौतमपुरी के बच्चे बूढ़े जवान सभी महिलाएं रोड पर आ गए जाम लगभग 2 घंटे तक लगा रहा उसके बाद उनके समाज के लोगों ने लोगों को समझाया और कहा गया जिसने यह कार्य किया है उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और इंस्पेक्टर साहब ने मूर्ति बदलवाने का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द बदली भी जाएगी इस मौके पर पुलिस भी सतर्क रही कही आसपास के थानों की पुलिस उझानी पहुंच गई बिल्सी मुजरिया कादरचौक मुशाझाग बदायूं तक की पुलिस टीम आने के बाद जाम को खुलवाया गया एसडीएम सदर सुखपाल प्रसाद वर्मा सी ओ शक्ति सिंह बसपा जिला अध्यक्ष हेमेंद्र गौतम सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष मोर सिंह जाटव ने आकर्षित भीड़ को आरोपियों की गिरफ्तारी पर नई मूर्ति लगवाने के आश्वासन पर 2 घंटे बाद जाम को खुलवाया


बदायूं जिला तहसील रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट